Bihar BSFC Recruitment 2022 : Apply Online

Share to Help

bihar bsfc recruitment
bihar bsfc recruitment

Bihar BSFC Recruitment 2022 :  बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड ने 11 दिसम्बर 2022 को बिहार खाद्य एंव उपभोक्ता सरक्षण विभाग के अधीन होने वाली सहायक प्रबंधक, सहायक लेखा, पदाधिकारी, लेखापाल, निम्न वर्गीय लिपिक पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमे उन्होंने 526 पदों  पर होने वाली सहायक प्रबंधक, सहायक लेखा, पदाधिकारी, लेखापाल, की भर्तियो पर कुछ जरूरी सूचना के बारे मे बताया। सभी योग्य उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है। वे 13 दिसम्बर 2022 से 02 जनवरी 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।ऑनलाइन आवेदन 02 जनवरी 2023  के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Bihar BSFC Recruitment 2022

विज्ञापन बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड
केटेगरी विभाग भर्ती
विज्ञापन नं. BCECEB(BSFC)-2022/01
पद सहायक प्रबंधक, सहायक लेखा, पदाधिकारी, लेखापाल
आवेदन शुरू करने की तारीख 13 दिसम्बर 2022
आवेदन करने की अंतिम तारीख 02 जनवरी 2023
ऑनलाइन आवेदन शुल्क करने की अंतिम तारीख 02 जनवरी 2023
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
कुल पद 526

महत्वपूर्ण तिथियां

    • फॉर्म भरने करने की तारीख : 13-12-2022 11:59PM
    • फॉर्म भरने की अंतिम तारीख : 02-01-2023 11:59PM
    • फॉर्म भरने की अंतिम तिथि और समय परीक्षा शुल्क का भुगतान करने का : 02-01-2023 11:59PM
    • फॉर्म करेक्शन की अंतिम दिनांक : 06-01-2023 – 08-01-2023
    • परीक्षा दिनांक : जल्द बता दिया जाएगा।
    • एडमिट कार्ड : जल्द बता दिया जाएगा।

    आवेदन शुल्क

      • SC/ST/PH: 600/-
      • General/OBC/EWS : 1200/-
      • महिला अवेदकर्ता को 1200 रु का भुगतान करना होगा
      • परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और नेट बैंकिंग के माध्यम से आप कर सकते है

      आयु सीमा

      • न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
      • अधिकतम आयु : 42 वर्ष
      • अधिकतम आयु सीमा समान्य वर्ग वाले पुरुष के लिए 37 वर्ष हैं।
      • अधिकतम आयु सीमा समान्य वर्ग वाली महिला के लिए 40 वर्ष हैं।
      • दस वर्ष विकलांग अभ्यार्थी के लिए छूट दी गयी।
      • Age Relaxation Extra as per बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड Rules

      पद जानकारी

        • पद का नाम : बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड के तहत सहायक प्रबंधक, सहायक लेखा, पदाधिकारी, लेखापाल इत्यादि।
        • कुल पद : 526

        योग्यता

        • अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होनी चाहिए।
        • अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय मास्टर डिग्री होनी चाहिए।
        • अभ्यर्थियों के पास कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए जो पद अनुसार हैं।
        • ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पढ़े।

        Bihar BSFC Recruitment : पद अनुसार योग्यता

        क्र.स पदनाम योग्यता
        1 सहायक प्रबंधक MBA/Graduate/Diploma in business management
        2 सहायक लेखा, पदाधिकारी B.com/Chartered Accountant (CA) with 5 Year Experience
        3 लेखापाल B.com/Chartered Accountant (CA) or Inter degree
        4 गुणवत्ता नियंत्रक Bsc griculture / Food Science / Food Science and Technology / Agriculture Engineering / B.Tech or BE in Bio-Technology.
        5 निम्न वर्गीय लिपिक Graduation in any degree with Computer typing & operating skill

        Bihar BSFC Recruitment : पद जानकारी व वेतन

        क्र.स पदनाम कुल पद वेतन
        1 सहायक प्रबंधक 262 लेवल -07
        2 सहायक लेखा, पदाधिकारी 20 लेवल -07
        3 लेखापाल 10 लेवल -04
        4 गुणवत्ता नियंत्रक 101 लेवल -04
        5 निम्न वर्गीय लिपिक 133 लेवल -02

        आप BSFC Recruitment 2022 का फॉर्म ऑनलाइन कैसे अप्लाई कर सकते है?

        • आप बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड का फॉर्म केवल ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है इसके लिए आपको बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड  की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा

        Bihar bsfc recruitment Official Website Link : बिहार स्टेट फ़ूड एंड सिविल सप्लाइज कारपोरेशन लिमिटेड

        • अभ्यार्थी  से अनुरोध हैं की ऑनलाइन फॉर्म का आवेदन करने से पहले अपने सभी दस्तावेज तैयार रखे और उन्हें अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करे चित्र अपलोड करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपकी रंगीन पासपोर्ट फोटो का साइज़ 20 से 50KB तक होना चाहिए और उसका extension JPEG फॉर्मेट मे होना चाहिए आपके इमेज की लम्बाई लगभग 4.5 सेमी x 3.5 सेमी चौड़ाई  होनी चाहिए।अभ्यार्थी  की फोटो की तारीख से तीन महीने से अधिक पुराना नहीं होनी चाहिए और उसमे उसका चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।

        • यदि किसी अभ्यार्थी  द्वारा उचित तस्वीर अपलोड नहीं की जाती है, तो उसकी उम्मीदवारी को रद्द कर दिया जाएगा। 
        • अभ्यार्थी अपना पहचान प्रमाण पत्र जैसे उसका आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस, हस्ताक्षर और अपनी शिक्षा के सभी दस्तावेज और उसकी जानकारी उचित विवरण मे भरे।
        • फॉर्म के अंतिम चरण में अभ्यार्थी से अनुरोध हैं वह प्रत्येक विवरण की जाँच अवश्य कर ले की उसने अपनी जानकारी पूर्ण रूप से भरी हैं या नहीं।
        • यदि आप ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करना नहीं चाहते तो आप चालान के माध्यम से भी भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन चालान 1 घंटे बाद वेबसाइट द्वारा उत्पन्न किया जाएगा जिसका प्रिंट आप 31-12-2022 तक निकलवा सकते हैं।
        • यदि आप चालान के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करते हैं तो आपको दिनांक 31-12-2022 से पहले करना होगा हैं।
        • UPI अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 02-01-2023 हैं।
        • परीक्षा शुल्क की रसीद अपने पास जरूर रखे।
        • अपूर्ण रूप से भरा हुआ ओर छेड़-छाड़ किये हुए आवेदन पत्र को सवीकार नहीं किया जाएगा। इस बात का अवश्य ध्यान रखे।
        • परीक्षा में सफल उत्तीर्ण होने के बाद आपकी जानकारी आवेदन पत्र मे भरी हुई जानकारी से मिलाई जाएगी अगर आपकी जानकारी भरे हुए आवेदन पत्र मे एकसमान रूप से नहीं मिलती तो आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी और आपके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाई भी की जा सकती हैं।

        महत्वपूर्ण  लिंक
        Bihar bsfc recruitment Apply Online Click Here
        Bihar bsfc recruitment Official Website Click Here
        bihar bsfc recruitment Notification Click Here

        Read Also : Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy in Bihar&UP 2022-23


        Share to Help

        Leave a Comment